कुलदीप दत्ता,-प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयौडियां की तरफ से आज जयौडियां में 83वीं शिव जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर ध्वज फहराया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में बचचों की तरफ से स्वागतम गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें लोगों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी खौड़ जोगेंद्र सिंह चिब मुख्य रूप से उपस्थित रहे । वहीं चौकी प्रभारी जयौडियां सुदेश कुमार, बाईस चेयरमैन म्यूनिसिपल कमेटी ज्यौड़ियां शाम चौधरी, पार्षद गगन राज,सुभाष सिंह, रवीन्द्र ,बाली, सेनानिवृत्त सुबेदार जगदेब सिंह चिब, ब्राह्म कुमारी अखनूर आशा बहन ,रतन बहन ।
ब्रह्मा कुमारी जयौडियां ईशा बहन, सुनीता बहन ने भी कार्यक्रम के दौरान बढचढ भाग लिया।
इस अवसर पर सुभाष शर्मा, विटटु ।