कुलदीप दत्ता
आज तसील खोड की पंचायत बरडोह के गांब कालाकस के लोगो ने PWD बिभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया कालाकस के लोगो का कहना है की लिंक रोड कालाकस का तारकोल डालने के लिए पंद्रह लाख का 2017 मे टेंडर हुआ था और लाटमेंट भी हुई थी जिस पर 2018 तक AEE के कार्यालय के कई चकर काटने के बाद उस रोड पर बजरा डाला गया था बरडोह पंचयात की सरपंच मगो देवी ने बताया की ठेकेदार और बिभाग के अधिकारियों की मिली भगत से लाटमेंट होने के बाद भी तारकोल नही डाली गई उस बारे में AEE गुरमीत पौंशा और XEN को भी दो साल से बोलते आ रहे है और उनके कार्यकाल के कई चकर काट काट कर कालाकस के लोग थक गए है लाटमेंट होने के बाद अगर कोई ठेकेदार समय पर काम नही करता है बिभाग की और से उस ठेकेदार को नोटिस देना होता है अगर फिर भी ठेकेदार काम नही करता है उसके खिलाफ बिभाग के अधिकारियों को उस पर कारबाई करनी होती है मगर अब टैंडर लाटमेंट हुए दो साल हो गए है बिभाग के अधिकारियों को इस बिषय को लेकर कई बार बताया गया मगर ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत होने के कारण ठेकेदार पर कोई कार्यवाई नही की गई सुरेश शर्मा का कहना है ऐसे ठेकेदार का लाइसेंस कैंसिल किया जाए और अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त करभाई की जाए और अब कालाकस के लोगो का कहना है अगर जल्द से जल्द तारकोल नही डाली गया तो रोडो पर उतर कर PWD बिभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगे , इनमे कालाकस के सुरेश शर्मा, गोपालदास , रवि कुमार, सुनील कुमार, यशपाल , सेतो देवी ,खिन्दू राम और अन्य लोग शामिल रहे