आज बिधानसभा छम्ब में लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से गरीब दिहाड़ीदार लोगो की सुविधा के लिए एक केम्प का आयोजन किया गया केम्प का आयोजन लेबर डिप्टी कमिशनर रेणु बाला ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सब डिविज़नल मैजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार ठाकुर थे।
इस केम्प का आयोजन समाजिक कार्यकर्ता डॉ परषोतम लाल के प्रयासों से संभब हो सका।।
इस केम्प में लेबर कॉर्ड धारको को ATM कार्ड बाटे गए और बिधबाओ को लेबर कार्ड के तहत मिलने बाली राशी बाटी गई इस मौके पर लेबर डिपार्टमेंट द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी धनमान योजना की शुरुआत की गई और लोगो के पंजीकरण किए गए।
इस मौके पर लेबर कमिशनर रेणु बाला ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब दिहाड़ीदार लोगो के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है लेबर डिपार्टमेंट का गठन करने का मकसद गरीब दिहाड़ीदार लोगो की सेबा कर आपका जीबन स्तर सुधारने के लिए ही गठन हुआ है। जम्मू में लेबर डिपार्टमेंट के दरबाजे आप लोगो के लिए खुले है और बहा पर आइये ओर योजनाओ का लाभ उठाइए ओर अगर आपको कोई गुमराह करता है या आपसे पैसे मांगता है तो आपसीधे मुझसे मिलिए उनके खिलाफ एक्शन होगा।
इस मौके ओर पलाबला की सरपंच गीता देबी ने डिपार्टमेंट का धन्याबाद किया व आगे भी ऐसे केम्प का आयोजन करते रहे ताकि हमारे गरीब लोगो को ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ मिलता रहे ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, प्रदेश मीडिया सचिब सूरज सिंह, युबा मोर्चा जिला महामंत्री विकास शर्मा, मण्डल खोड के महामंत्री रतन सिंह, डॉ परषोतम लाल, राम नाथ भगत, विजय नेता, विजय शर्मा, पलाबाला के सरपंच गीता देबी, सरपंच पलातन विजय सिंह, खराह की सरपंच ज्योति देबी, बकोर पंचयात की सरपंच तारो देबी, पंगाली पंचयात के सरपंच पठान सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील कुमार, व अन्य पंचयात के की सरपंच व पंच मौजूद रहे।