Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/kuldevscc/public_html/jknewsupdates.com/wp-content/themes/default-mag/assets/libraries/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

शुक्र अस्त (तारा डूबेगा) 5 जनवरी से और शुक्र उदय होगा (तारा चढ़ेगा) 12 जनवरी को :- महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य।

विवाह-अन्य मांगलिक कार्यो के शुभ मुहूर्त के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार।

आइए जानते हैं इस वर्ष कब कब है विवाह के शुभ मुहूर्त।

जम्मू कश्मीर : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरू और शुक्र तारा उदय हो एवं शुभ मुहूर्त में ही विवाह आदि मांगलिक कार्य सम्पन्न किए जाते है। इस विषय में श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि विवाह एवं मांगलिक कार्यों के लिए गुरू और शुक्र तारा का उदय होना एवं शुभ मुहूर्त का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष सन् 2022 ई. बुधवार 05 जनवरी रात्रि 01 बजकर 15 मिनट पर वक्री शुक्र तारा पश्चिम में अस्त होगा और इस माह 12 जनवरी बुधवार शाम 05 बजकर 40 मिनट पर वक्री शुक्र पूर्व में उदय होगा और इस दौरान आपको विवाह आदि मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए। सन् 2022 ई. जनवरी 14 के बाद ही शुभ मुहूर्त में विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू होंगे। सन् 2022 ई. विवाह का पहला मुहूर्त 22 जनवरी को है। वैसे भी बुधवार 15 दिसंबर सन् 2021 ई.से 13 जनवरी गुरुवार सन् 2022 ई. तक पौष माह (खर माह) रहेगा,खर माह में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

गुरू और शुक्र तारा अस्त के दौरान आप सगाई आदि का कार्य यानि कि मंगनी आदि कार्य शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं। मंगनी आदि कार्य में कोई समस्या वाली बात नहीं है।

तारा डूबने या चढ़ने का तात्पर्य तारा के अस्त और उदय हो जाने से होता है। जैसे सूर्य का उदय और अस्त होना। खगोल के मुताबिक सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक का तारा है जो अपने ही प्रकाश से चमकता है। अन्य ग्रह सूर्य के प्रकाश से ही प्रकाशित होते हैं। भारतीय ज्योतिष में गुरु एवं शुक्र ग्रह को तारा माना गया है।

गुरु एवं शुक्र अस्त के इन दिनों में विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन संस्कार, शपथ ग्रहण करना,शिलान्यास,व्रत उद्यापन (मोख),यगोपवीत संस्कार आदि शुभ मांगलिक कार्य करना पूर्णतः वर्जित है। इसी तरह स्वयंवर के लिए भी गुरु व शुक्र के अस्त का समय त्याज्य माना गया है। कोई व्यक्ति पुनर्विवाह करे तो गुरु व शुक्र के अस्त,वेध,लग्न शुद्धि, विवाह विहित मास आदि का कोई दोष नहीं लगता।

पुराने या मरम्मत किए गए मकान में गृह प्रवेश हेतु गुरु एवं शुक्र के अस्त काल का विचार नहीं किया जाता अर्थात जीर्णोद्धार वाले मकान बनाने के लिए गुरु व शुक्र अस्त काल में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि शुक्र के अस्त होने पर यात्रा करने से प्रबल शत्रु भी जातक के वशीभूत हो जाता है। शत्रु से सुलह या संधि हो जाती है। शुक्रास्त काल में वशीकरण के प्रयोग शीघ्र सिद्धि देने वाले साबित होते हैं।

यात्रा हेतु शुक्र का सामने और दाहिने होना त्याज्य है। वधू का द्विरागमन गुरु व शुक्र के अस्त काल में वर्जित है। यदि आवश्यक हो तो दीपावली के दिन ऋतुवती वधू का द्विरागमन इस काल में कर सकते हैं। राष्ट्र विप्लव, राजपीड़ावस्था, नगर प्रवेश, देव प्रतिष्ठा, एवं तीर्थयात्रा के समय नववधू को द्विरागमन के लिए शुक्र दोष नहीं लगता। वृद्ध व बाल्य अवस्था रहित शुक्रोदय में मंत्र दीक्षा लेना शुभ माना जाता है। प्रसूति स्नान के अलावा अन्य शुभ कार्यों में भी इन दोनों ग्रहों का अस्त काल वर्जित है।

अस्तकाल में गुरु में गुरु की अंतर्दशा, शुक्र में शुक्र की अंतर्दशा, गुरु में शुक्र की अंतर्दशा, शुक्र में गुरु की अंतर्दशा, शुक्र में शनि की और शनि में शुक्र की अंतर्दशा और शेष ग्रहों में गुरु एवं शुक्र की अंतर्दशाएं कष्टप्रद होती हैं। कोई विधवा स्त्री या परित्यक्ता नारी किसी अन्य पुरुष से पुनर्विवाह करे तो गुरु व शुक्र के अस्त, वेध, लग्न शुद्धि, विवाह विहित मास आदि का कोई दोष नहीं लगता।

पंचांग के अनुसार सन् 2022 ई. में विवाह के मुहूर्त इस प्रकार है :-

जनवरी – 22,23,24 और 25.

फरवरी – 5,6,7,9,10,18,19 और 20.

सन् 2022 ई. 24 फरवरी से 25 मार्च सन् 2022 ई. तक गुरु अस्त (तारा डूबेगा) रहेगा।

अप्रैल – 15,16,19,20,21,22,23,24 और 27.

मई – 2,3,4,9,10,11,12,16,17,18,20,21,26,27 और 31.

जून – 1,6,8,10,11,13,20,21,23 और 24.

जुलाई- 3,4,5,6,7,8,914,18,19,20,21,23,24,25,30 और 31.

अगस्त- 1,2,3,4,5,9,10,11,14,15,19,20,21,28,29,30 और 31.

सितंबर – 1,4,5,6,7,8,26 और 27

सन् 2022 ई. 30 सितंबर से 24 नवंबर 2022 ई. तक शुक्र अस्त (तारा डूबेगा) रहेगा।

दिसंबर – 2,4,7,8,9 और 14

महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य)
अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट(पंजीकृत),रायपुर, ठठर जम्मू,पोस्ट आफिस रायपुर,पिन कोड 181123 संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195,ईमेल.rohitshastri.shastri1@gmail.com.

Editor JK News Updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Encounter breaks out between security forces, terrorists in J-K’s Kulgam

Tue Jan 4 , 2022
An encounter has broken out between security forces and terrorists in the Okay area of Jammu and Kashmir’s Kulgam district of Jammu and Kashmir on Tuesday. The police, in a tweet, said, “Encounter has started at Okay area of Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.”

Breaking News

About Us

Logo
We love WordPress and we are here to provide you with professional looking WordPress themes so that you can take your website one step ahead. We focus on simplicity, elegant design and clean code.
%d bloggers like this: