Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/kuldevscc/public_html/jknewsupdates.com/wp-content/themes/default-mag/assets/libraries/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

पौष पूर्णिमा के दिन जरूरतमंदों को यथासामर्थ्‍य दान करें : महंत रोहित शास्त्री।

पौष पूर्णिमा 17 जनवरी सोमवार को

जम्मू कश्मीर : पौष पूर्णिमा सनातन धर्म में विशेष महत्व रखती है,पौष पूर्णिमा के विषय में श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा कहा जाता है। पौष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 17 जनवरी सोमवार को तड़के 03 बजकर 18 मिनट पर हो रहा है। पूर्णिमा तिथि 18 जनवरी दिन मंगलवार को प्रात: 05 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी,पूर्णिमा के चंद्रमा का उदय 17 जनवरी सोमवार को होगा, इसलिए पौष पूर्णिमा 17 जनवरी सोमवार को है इसी दिन पौष पूर्णिमा व्रत भी रखा जाएगा।

इस दिन भगवान श्रीसत्यनारायण जी की कथा पढ़ना अथवा सुनना,पूजा करना अथवा करवाना बेहद शुभ होता है। पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्रीगणेश माता पार्वती भगवान शिव,श्रीसत्यनारायण जी और चंद्रमा की पूजा का भी विशेष महत्व है। रात को चंद्रमा निकलने के बाद धूप-दीप से पूजा करें और चंद्रमा को अर्घ्य दें।

पौष पूर्णिमा पर पवित्र नदियों,सरोवरों में स्नान करने का विशेष महत्व है कोरोना महामारी के चलते घर में ही पानी में गंगाजल डाल कर स्नान करें और यथासामर्थ्‍य किसी जरूरतमंद व्यक्ति एवं ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान दक्षिणा अवश्य करें ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार,पौष पूर्णिमा सन् 2022 ई. की पहली पूर्णिमा होगी। शास्त्रों के अनुसार इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए,ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए,इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं,इस दिन सात्विक चीजों का सेवन किया जाता है। पौष पूर्णिमा पर स्नान-दान से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी दिन से कल्पवास की शुरुआत भी हो जाती है।इस तिथि पर ही शाकंभरी देवी की जयंती मनाई जाती है।

महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत) संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195,ईमेल आईडी rohitshastri.shastri1@gmail.com

Editor JK News Updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

J&K: 5 officials at RTO office test COVID positive Covid-19

Mon Jan 17 , 2022
A communique shot by the RTO Kashmir to Div Com office while confirming the development added that many other officials have developed COVID symptoms while RT-PCR reports of many others are still awaited.”In view of such a situation, this office may kindly be guided whether to continue with the public […]

Breaking News

%d bloggers like this: