Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/kuldevscc/public_html/jknewsupdates.com/wp-content/themes/default-mag/assets/libraries/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में हिंदी एवं डोगरी का पी जी कोर्स शुरू करना, ऐतिहासिक कदम : महंत रोहित शास्त्री।

जम्मू/कटरा : हिंदी एवं डोगरी को बढ़ावा देने के लिए श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा हिंदी एवं डोगरी का पी जी कोर्स शुरू करने जा रहा है। बुधवार को राजभवन जम्मू में, जम्मू कश्मीर उप-राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने एसएमवीडीयू की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी है। हिंदी एवं डोगरी का पी जी कोर्स शुरू करने विषयक इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्ट अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय हेतु जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ककड़याल कटडा के कुलपति पद्मश्री प्रो. आर के सिन्हा एवं विश्वविद्यालय के प्रति धन्यवाद व सभी सदस्यों को बधाई । महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि उन्होने जनवरी माह में श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ककड़याल कटडा के कुलपति पद्मश्री प्रो.आर के सिन्हा जी से मुलाकात कर उन्हें डोगरी एवं योग विभाग खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा था। शास्त्री ने कहा कि यह निर्णय इस जम्मू कश्मीर राज्य के लिए अत्यन्त श्रेयस्कर सिद्ध होगा । खासकर रियासी, ऊधमपुर, किश्तवाड़, डोडा, रामबन आदि पहाड़ी एवं दूरदराज़ इलाकों के छात्रों को इससे डोगरी एवं हिंदी के अध्ययन का सुअवसर प्राप्त होगा । जिससे डोगरी एवं हिंदी का प्रसार जम्मू कश्मीर के सुदूर इलाकों में भी सुगमता से हो सकेगा । महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि श्रीमाता वैष्णो देवी जी के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आर के सिन्हा के आदर्शों के अनुरूप ही आगे बढ़ रहा है। निश्चित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर है। इसके लिए समस्त विश्वविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।
इस विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को कहना चाहता हूं कि यहां से शिक्षा पाने वाले छात्र छात्राएं अपने ही देश में रहकर अपने अर्जित ज्ञान से भारतीय समाज और राष्ट्र की सेवा को प्राथमिकता दें ।

Editor JK News Updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DC issues notice to Tehsildar, Join duties or face action

Sat Jun 11 , 2022
Deputy Commissioner, Anuradha Gupta has issued a notice to Ghagwal tehsildar on remaining absent from duty. He has been directed to join the duty failing which action would be initiated against him. According to the notice, Tehsildar Ghagwal, Om Raj Sumbaria, has been ordered to ‘join the office immediately failing […]

Breaking News

%d bloggers like this: