Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/kuldevscc/public_html/jknewsupdates.com/wp-content/themes/default-mag/assets/libraries/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

भगवान शिव को बहुत प्रिय है श्रावण मास : महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य।

श्रावण चंद्र मास 14जुलाई गुरुवार से.

कोरोना महामारी के चलते घर में ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव पूजन करें।

जम्मू कश्मीर :- सनातन धर्म में श्रावण (सावन) महीने का खास महत्व है। श्रावण मास के विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कुछ शिवभक्त सौर मास (श्रावण संक्रांति) से श्रावण मास ( शिवपूजन) शुरू करेगें और कुछ शिवभक्त चंद्र मास (श्रावण कृष्ण पक्ष) से दोनों विधान उत्तम है। इस वर्ष सन् 2022 ई.श्रावण संक्रांति 16 जुलाई शनिवार को है,अधिकतर शिव भक्त चंद्र मास से शुरू करते हैं और चंद्र मास श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 14 जुलाई गुरुवार को है इस दिन से चन्द्र मास शुरू होगा। श्रावण चंद्र मास शुक्ल पक्ष का अंतिम दिन 12 अगस्त शुक्रवार को होगा।

श्रावण चंद्र मास का पहला सोमवार 18 जुलाई को, दूसरा सोमवार 25 जुलाई को, तीसरा सोमवार 01 अगस्त को , चौथा और अंतिम सोमवार 08 अगस्त को होगा।

कोरोना महामारी के चलते घर में ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव पूजन करें और बाद में पार्थिव शिवलिंग को जल में प्रवाहित करें। पार्थिव शिवलिंग को बनाने के लिए किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लें,गाय का गोबर,गुड़,मक्खन और भस्म मिलाकर शिवलिंग बनाएं ।शिवलिंग के निर्माण में इस बात का ध्यान रखें कि यह 12 अंगुल से ऊंचा नहीं होना चाहिए,पार्थिव शिवलिंग समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।

भगवान शिव ने स्वयं अपने मुख से ब्रह्मा जी के मानस पुत्र सनतकुमार से कहा कि मुझे 12 महीनों में सावन विशेष प्रिय है। जब सनत कुमारों ने भगवान शिव से पूछा कि उन्हें सावन मास इतना प्रिय क्यों है तो शिव ने बताया कि देवी सती ने जब अपने पिता दक्ष के घर में योगशक्ति के रूप में शरीर त्याग किया था, उससे पहले देवी सती ने महादेव को हर जन्म में पति रूप में पाने का प्रण किया था,अपने दूसरे जन्म में देवी सती ने पार्वती के नाम से हिमाचल और रानी मैना के घर जन्म लिया। पार्वती ने युवावस्था में एक माह निराहार रहकर कठोर व्रत किया और शिव को प्रसन्न कर उनसे विवाह किया, जिसके बाद से ही यह माह मुझे सभी मास में अत्यंत प्रिय हो गया। सावन का महीना ऐसा महीना है, जिसमें छह ऋतुओं का समावेश होता है,और शिवधाम पर इसका महत्व सबसे ज्यादा होता है।

इसके अलावा मान्यता यह भी है कि सावन चतुर्मास के दिनों में आता है जब जगत के पालनहार माने जानेवाले भगवान विष्णु चार माह के लिए विश्राम पर चले जाते हैं और उनके पीछे जगत के पालन-संरक्षण का कार्य भगवान शिव और माता पार्वती संभालते हैं। क्योंकि श्रावण का मास उन्हें विशेष प्रिय होता है इसलिए इस माह की शिवरात्रि पर उनकी पूजा-अर्चना करना उन्हें जल्दी प्रसन्न करता है।

श्रावण मास में सोमवार या पूरे मास विधिपूर्वक व्रत रखने पर गंगाजल, दुध, दही, घी, शहद, फूल, शुद्ध वस्त्र, बिल्व पत्र, धूप, दीप, नैवेध, चंदन का लेप, ऋतुफल , आक धतूरे के पुष्प, चावल आदि डालकर शिवलिंग को अर्पित किये जाते है।

श्रावण मास मे शिवपूजन, शिवपुराण , रुद्राभिषेक,शिव कथा, शिव स्तोत्रों व “ॐ नम: शिवाय” का पाठ करते हुए रात्रि जागरण करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता हैं।

श्रावण मास मे शिव पूजा जो जन करता है,उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रावण मास मे शिव पूजा सभी पापों का क्षय करने वाला है।

श्रावण मास के सोमवार या पूरे मास व्रत को रखने वालों को उपवास के पूरे दिन, भगवान शिव शंकर का ध्यान करना चाहिए। प्रात: स्नान करने के बाद भस्म का तिलक कर रुद्राक्ष की माला धारण की जाती है।

अगर शिव मंदिर में पूजन,जाप करना संभव न हों, तो घर में, किसी शान्त स्थान पर जाकर पूजन, जाप किया जा सकता हैं।

इस मास के प्रत्येक मंगलवार को श्री मंगलागौरी का व्रत, पूजन इत्यादि विधिपूर्वक करने से स्त्रियों को विवाह, संतान व सौभाग्य में वृद्धि होती है।

श्रावण माह को सावन के महीने के रूप में भी जाना जाता है। इस दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार को व्रत के लिए बहुत ही खास माना जाता है जिन्हें श्रावण सोमवार और सावन सोमवार व्रत के नाम से जाना जाता है। बहुत से भक्त श्रावण माह के पहले सोमवार से 16 सोमवार के व्रत शुरू करते है।

इस मास सेहत के अनुसार ही व्रत रखें इन दिनों में फल आदि का सेवन ज्यादा करें।

इस मास में किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए ,इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं।

महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत) संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195

Editor JK News Updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रावण संक्रांति 16 जुलाई शनिवार को,राशि के अनुसार करें दान :- ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री।

Thu Jul 14 , 2022
जम्मू कश्मीर : श्रावण संक्रांति इस वर्ष सन् 2022 ई. 16 जुलाई शनिवार को है,इस विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री ने बताया सनातन धर्म में श्रावण संक्रांति का काफी महत्व है,इस वर्ष श्रावण संक्रांति 16 जुलाई शनिवार को है, शनिवार […]

Breaking News

%d bloggers like this: